गुलदार के हमले में घायल महिला एयरलिफ्ट कर पहुँचाया एम्स

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड पोखड़ा के देवराड़ी तल्ली गांव में बुधवार को 36 वर्षीय कंचन देवी पर घास लेने के दौरान अचानक गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा पहुंचाया गया।
घटना का संज्ञान लेते ही जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बिना विलंब उन्नत उपचार हेतु निर्णायक कदम उठाए। एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध शासन से किया गया, जिसके बाद एम्बुलेंस सतपुली पहुँची और कंचन देवी को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम चौबट्टाखाल रेखा आर्य ने स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग के साथ समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घटना के बाद प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में गतिविधियाँ करने संबंधी जागरूकता दी जा रही है।