10.56 ग्राम हेरोईन के साथ महिला गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग के दौरान कसाई मोहल्ला रामपुर से एक अभियुक्ता को 10.56 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्ता ने पूछताछ में अपना नाम जैतुन पत्नी इस्लाम निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर बताया। बताया कि यह हैरोइन वह जिशान पुत्र एहसान निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर से खरीदकर लायी थी। पुलिस अब फरार जिशान पुत्र एहसान की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 विकास रावत, अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार, कानि0नवबहार सिह थाना सहसपुर देहरादून आदि शामिल थे।