दून पुलिस की सक्रियता से महिला, बच्चा, ज्वैलरी व नगदी बरामद
DESK THE CITY NEWS
देहरादून/सेलाकुई। थाना सेलाकुई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो एक महिला को उसके 3 वर्षीय पुत्र समेत बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। महिला अपने साथ घर की ज्वैलरी व नगदी भी ले गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल महिला व बच्चे को सकुशल बरामद किया, बल्कि आरोपी के कब्जे से ज्वैलरी और नगदी भी बरामद की है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी का लोकेशन रुड़की, हरिद्वार में ट्रेस किया। इसके बाद दबिश देकर आरोपी अब्बू साले उर्फ तालिब पुत्र मो. मुमताज, निवासी ग्राम साकीन करिआर, थाना डगरवा, जिला पूर्णिया (बिहार), हाल बिकानेर वाली गली, सेलाकुई, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में उ.नि. पी.डी. भट्ट, अ.उ.नि. कृपाल सिंह, का. प्रवीण आदि शामिल थे।