रुद्रप्रयाग में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

रुद्रप्रयाग। शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने एवं जनपद रुद्रप्रयाग के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के तत्वावधान में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के अंतर्गत मोहनखाल से चोपता, तुंगनाथ तक ट्रैकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 19 युवाओं को ट्रैकिंग से संबंधित व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में 3 प्रशिक्षक एवं 5 सहायक कर्मियों सहित कुल 27 सदस्यीय दल प्रतिभाग कर रहा है। गुरूवार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ शीतकालीन पर्यटन को नई दिशा देगा।