पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

पौड़ी। बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा जिला मुख्यालय प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन अवसर पर पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता एवं पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर विजेता टीमों को सम्मानित किया और बालिकाओं को किशोरी किट प्रदान की। उन्होंने पारंपरिक व्यंजनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पोषण केवल भोजन नहीं बल्कि संस्कार और परंपरा का संगम है। प्रतियोगिता में कोट ब्लॉक प्रथम, पौड़ी-खिर्सू द्वितीय तथा कल्जीखाल तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।