राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

चमोली। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने प्रतिभाग किया और स्वयं टेबल-टेनिस खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि ऐसे आयोजन पर्वतीय क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ के बच्चे अत्यंत प्रतिभावान हैं और यदि उन्हें समय पर उचित मार्गदर्शन, सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं तो वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ओपन बालक वर्ग में आदित्य सिंह (चमोली) प्रथम, अन्नत बिष्ट (पौड़ी) द्वितीय और संतोष (रुद्रप्रयाग) तृतीय रहे। ओपन बालिका वर्ग में काजल नेगी (पौड़ी) प्रथम और सानिया (चमोली) द्वितीय रहीं। अंडर-16 वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, पूर्व विधायक, खेल अधिकारी, आयोजक समिति और बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।