सांसद खेल महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कोटद्वार। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सांसद अनिल बलूनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस महोत्सव में क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट और जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मोटाढाक फुटबॉल क्लब, मवाकोट व डिफॉफिल्स टीम ने क्रमशः फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी में खिताब जीते। टेबल टेनिस, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में भी कई प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक, स्टेडियम प्रभारी, सांसद खेल महोत्सव के सह-संयोजक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया और खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया।