रैली में विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार का हुआ सम्मान
देहरादून। मुख्यालय उत्तराखंड, सब एरिया देहरादून द्वारा गढ़ी कैट, देहरादून स्थित जसवन्त सिंह मैदान में आयोजित पूर्व सैनिक देवभूमि विशाल रैली में जनपद हरिद्वार की विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार (से.नि.) को सम्मानित किया गया। यह सम्मान मा० राज्यपाल ले० जनरल (से.नि.) गुरूमीत सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
वर्तमान में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार के पद पर कार्यरत विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार उत्तराखंड की पहली महिला सैनिक कल्याण अधिकारी हैं। उन्होंने इस सम्मान को अपने शहीद पति की स्मृति, वीरता और देशभक्ति को समर्पित करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है।