घास लेने गई महिला पर जंगली सूअर का हमला, गंभीर घायल
DESK THE CITY NEWS
देवप्रयाग। ग्राम पंचायत तुणगी में शुक्रवार सुबह घास लेने गई महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की भांति जगदंबा देवी और फुलारी देवी सुबह अपने मवेशियों के लिए घास लेने जंगल की ओर जा रही थीं। तभी पहले से घात लगाए बैठे एक जंगली सूअर ने अचानक जगदंबा देवी पर हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई और खून से लथपथ हालत में किसी तरह अपनी जान बचाकर जंगल से भागकर गांव पहुंची।घटना की जानकारी मिलने के बाद जगदंबा देवी के पुत्र हरीश सिंह ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी पहुंचाया।सीएचसी प्रभारी डॉ.अंजना के अनुसार महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से इस प्रकार के वन्यजीव हमलों को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।