जंगली भालू ने व्यक्ति पर हमला कर उसे उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

जंगली भालू ने व्यक्ति पर हमला कर उसे उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

DESK THE CITY NEWS
थराली। जंगली भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया हैं। गांव के पास के जंगल में भालू के इस हमले से गांव में दहशियत बनी हुई हैं।
       विकास खंड देवाल के अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव हिमनी में सोमवार को उमराव सिंह पुत्र खंडक सिंह अपनी गायों को जंगल में चुगाने के बाद जब देर सांय घर को लौट रहे थे। कि अचानक उस पर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। उमराव सिंह की चीख-पुकार सुनकर कर जब ग्रामीण जंगल में पहुंचे तो पाया कि भालू ने उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर भालू जंगल में भाग गया। ग्रामीण घायल उमराव सिंह को प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल उपचार के लिए लाएं जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवाल में ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। देवाल के राजस्व निरीक्षक हरीश पोखरियाल ने बताया कि राज्य पुलिस का एक दल हिमनी गांव भेजा गया हैं। इसके साथ ही घटना की जानकारी पूर्व पिंडर रेंज देवाल को भी दे दी गई हैं। भालू के द्वारा गांव के पास के जंगल में ग्रामीण को मार देने की घटना के बाद से हिमनी गांव में भालू को लेकर दहशियत का माहौल बना हुआ हैं, ग्रामीण अकेले में जंगल जाने से कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग एवं प्रशासन ने भालू की दहशियत से निजात दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर देवाल के वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने बताया की भालू के हमले में मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपए दिए जाने का प्राविधान है। जिसके लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *