भूकंप से पूर्व चेतावनी हेतु भूदेव एप का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में भूकंप जैसी आपदाओं से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने अहम पहल की है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विकसित ‘भूदेव’ मोबाइल एप के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने बताया कि यह एप भूकंप से कुछ सेकंड पूर्व अलर्ट जारी करता है, जिससे जान-माल की क्षति कम की जा सकती है। एप में जियो-लोकेशन, इंटरेक्टिव मैप और एसओएस सुविधा भी उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से भूदेव एप इंस्टॉल कर दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की है।