नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत आज
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आज यानि सोमवार को स्वागत समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि रहेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को संगठनात्मक समर्थन प्रदान करना, उनके योगदान को सम्मानित करना और विकास कार्यों में सामूहिक सहयोग को बढ़ावा देना है। समारोह को लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में खासा उत्साह है।