नंदप्रयाग के पास गड्ढों में पानी जमा, आवागमन में बाधा

रूद्रप्रयाग। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग के समीप बने गड्ढों में कई महीनों से पानी भरा हुआ है, जबकि बारिश बंद हुए काफी समय बीत चुका है। लगातार पानी जमने से कीचड़ की स्थिति बनी रहती है, जिससे दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को फिसलने का खतरा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में ही पानी निकासी की व्यवस्था संभव है, लेकिन विभाग द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा। पानी करीब 200 मीटर तक सड़क पर बह रहा है और गड्ढों की स्थिति और खराब होती जा रही है। आमजन परेशान हैं और स्थाई समाधान की मांग कर रहे हैं।