हरियाणा के वांछित अपराधी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हरिद्वार गोलीकांड का था आरोपी, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

 
देहरादून। हरिद्वार में शनिवार को हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक को गोली मारकर घायल करने वाला वांछित अपराधी सुनील कपूर अंततः पुलिस की घेराबंदी में फँसने के बाद खुदकुशी कर बैठा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को हरिद्वार बस स्टैंड के पास हरियाणा पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र को सुनील कपूर (36 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश कपूर, निवासी मौहल्ला बाजरान, आसरीगेट, जिंद (हरियाणा) ने गोली मार दी थी। हमले में सुरेंद्र के पेट और हाथ में दो गोलियां लगी थीं, जिनका वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से ही हरिद्वार और जिंद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। तलाश के दौरान सूचना मिली कि आरोपी देहरादून स्थित अपने रिश्तेदार के घर, लक्ष्मण चौक क्षेत्र में छिपा हुआ है। हरिद्वार, जिंद और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले में सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं।


आपराधिक इतिहास

सुनील कपूर के खिलाफ हरियाणा और उत्तराखंड में कई संगीन मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट, जबरन वसूली, आईटी एक्ट और अन्य अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन, जिंद में धारा 308, 356, 319, 386, 340, 336 बीएनएस व आईटी एक्ट की धाराओं में कई मामले दर्ज थे। इसके अलावा हरिद्वार कोतवाली नगर में भी हाल ही में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *