भूमि धोखाधड़ी मामले में वांछित अभियुक्ता नाजिया मंसूरी गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार सिंह के निर्देश पर जनपद में भूमि धोखाधड़ी के मामलों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने लंबे समय से वांछित अभियुक्ता नाजिया मंसूरी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 29 अप्रैल 2024 को लीला देवी, निवासी कोटद्वार की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें ग्राम दुर्गापुर स्थित उनकी भूमि को कूटरचित आधार कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी से दो अलग-अलग विक्रय विलेखों द्वारा बेचने का आरोप था। प्रकरण की जांच साइबर सेल कोटद्वार द्वारा की गई। जांच के बाद कोतवाली कोटद्वार में मकबूल, दुर्गा देवी, नाजिया मंसूरी, कौसर व अनामिका के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पूर्व में अभियुक्त मकबूल अहमद व दुर्गा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की सहायता से नाजिया मंसूरी को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्ता को न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, आरक्षी प्रेम सिंह, महिला पीआरडी मोनिका आदि शामिल थे।