वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की हुई वर्चुअल समीक्षा

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से शीघ्र निस्तारित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर फॉलोअप करने, सीए लैंड को एसडीएम के साथ समन्वयित कर शीघ्र निराकरण करने तथा वन विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए। फरवरी माह के अंत तक सभी प्रकरणों के निस्तारण की समय सीमा निर्धारित की गई। बैठक में पीडब्ल्यूडी, आरडब्ल्यूडी, पेयजल निगम, जल संस्थान और शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।