विपिन कुमार बने नए कोटेदार
लक्सर। ब्लॉक की डूंगरपुर पंचायत में मंगलवार को राशन डीलर चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। पंचायत भवन पुरवाला में हुए मतदान में विपिन कुमार डूंगरपुर ने 527 मत प्राप्त कर गुड्डू पुरवाला (342 मत) को हराकर 185 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। ग्राम प्रधान अरुण कुमार, एडीओ पंचायत रचना और अन्य अधिकारी पूरी प्रक्रिया में मौजूद रहे, साथ ही रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत और पुलिस बल ने सुरक्षा सुनिश्चित की।