ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश, स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरा

ट्रंचिंग ग्राउंड निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश, स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरा


बागेश्वर। ग्राम पंचायत पगना क्षेत्र में नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड (कूड़ा घर) को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि यह परियोजना बिना उनकी सहमति के थोपने की कोशिश है और यह नगर पालिका के अपने क्षेत्र में होना चाहिए।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रस्तावित जगह के ठीक नीचे सरयू नदी बहती है और मात्र 100 मीटर की दूरी पर पगना प्राथमिक विद्यालय स्थित है। विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंचिंग ग्राउंड से निकलने वाला तरल अपशिष्ट मिट्टी और पानी को प्रदूषित करता है, जबकि सड़ने वाले कण हवा में घुलकर स्वास्थ्य संबंधी रोगों का कारण बन सकते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यह क्षेत्र खेती योग्य भूमि, गौचर और पनघट के रूप में उपयोग में है।
ग्राम प्रधान राकेश नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश टम्टा ने प्रशासन की चुप्पी पर नाराजगी जताई और कहा कि यह परियोजना ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जलस्रोतों के लिए खतरा है। अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड आने से दुर्गंध, प्रदूषण और स्थानीय आजीविका प्रभावित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *