स्यालगी के ग्रामीणों ने लंबगांव बाईपास निर्माण कार्य रोका, लोनिवि ईई को लौटा दिया

स्यालगी के ग्रामीणों ने लंबगांव बाईपास निर्माण कार्य रोका, लोनिवि ईई को लौटा दिया


लंबगांव। लंबगांव बाईपास निर्माण कार्य में विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोनिवि द्वारा समरेखण के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा। बीते वर्ष बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग से पिपलोगी तक 2 किमी निर्माण पूरा हुआ था, जबकि अब पिपलोगी से स्यालगी तक का निर्माण होना था। विभाग ने बिना सर्वे के स्यालगी से कार्य शुरू किया, जिससे ग्रामीणों की खेती को नुकसान हुआ।
6 दिसंबर से शुरू हुए कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। 11 दिसंबर को लोनिवि के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार स्यालगी पहुंचे और वार्ता की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। स्यालगी की ग्राम प्रधान आरती देवी ने चेतावनी दी कि जब तक सड़क समरेखण के अनुसार नहीं बनती, निर्माण शुरू नहीं होगा। ईई ने कहा कि अब सड़क निर्माण पिपलोगी से ही शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *