विकासनगर पुलिस ने झपटमारी की घटना का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस ने झपटमारी की घटना का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार


विकासनगर। थाना विकासनगर क्षेत्र में घटित झपटमारी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गया मोबाइल, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
शिकायतकर्ता फतेह सिंह चौहान निवासी चकराता रोड, जीवनगढ़ ने 27 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 अगस्त की शाम लगभग 7ः30 बजे वन विभाग बैरियर बाडवाला क्षेत्र में शराब पीने के दौरान आरोपी शहीद ने उनकी जेब से आईफोन, डीसीबी बैंक का एटीएम कार्ड, कुछ नकदी और मोटरसाइकिल (यूके-16-ए-4321) लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत पर थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी शहीद पुत्र सफीक (उम्र 34 वर्ष) निवासी विद्यापीठ मार्ग, विकासनगर को 28 अगस्त की रात 1रू30 बजे बीडीएम स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से आईफोन, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.2 लाख रुपये है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। टीम में वरि0उ0नि0 अशोक राठौड़, उ0नि0 सनोज कुमार, कांस्टेबल प्रवीन चौहान, कांस्टेबल राजेन्द्र वर्तवाल, कांस्टेबल मनवीर भंडारी, कांस्टेबल अनिल सालार, कांस्टेबल रजनीश कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *