शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का वाहक बना विद्या समीक्षा केन्द्र
देहरादून। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत स्थापित विद्या समीक्षा केन्द्र प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में सुधार और पारदर्शिता का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इस केंद्र के माध्यम से अब तक 16,052 विद्यालयों और 46,000 से अधिक शिक्षकों को जोड़ा और प्रशिक्षित किया जा चुका है।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्र के तहत विद्यालय स्तर से महानिदेशालय स्तर तक निर्णय वास्तविक समय के आंकड़ों और डेटा के आधार पर लिए जा रहे हैं। 95ः विद्यालयों में ‘मेरी उपस्थिति चौटबॉट’ से छात्र-शिक्षक उपस्थिति डिजिटल रूप में दर्ज होती है। 6.5 लाख छात्रों को ‘पारख उत्तराखंड’ के माध्यम से उपचारात्मक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। केंद्र के 6-ए फ्रेमवर्क से उपस्थिति, मूल्यांकन, अनुकूलनशील अधिगम, प्रमाणन, प्रशासन और एआई आधारित मॉड्यूल विकसित किए गए हैं, जिससे निर्णय और अधिक सटीक व प्रभावी बन रहे हैं।