बिजली के तार के बंडल चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गाँव में निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार के बंडल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तारों के बंडल बरामद किए। मामले को लेकर 19 मई को नोशाद पुत्र लियाकत अली निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी ने तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली के तारों के बंडल चुरा लिये हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी शेर आलम उर्फ बुद्दु पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला ढाब सुल्तानपुर को दो बंडल पैकिंग सहित और दो बंडल को गला कर ठोस धातु बना हुआ मिला साथ ही एक अवैध चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।