चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ शातिर अभियुक्त दबोचा
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। पुलिस ने अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने का मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार जोगिन्द्र सिह पुत्र रोडा सिंह निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून द्वारा थाना सहसपुर में तहरीर देकर बताया कि उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनकी ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान प्रतीतपुर शिव मंदिर के पास से अभियुक्त अंकित पुत्र राकेश को चोरी की ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कोई काम धाम न होने तथा अपने खर्चों को पूरा करने के लिये उसने अपने 3 अन्य साथियों जोगिन्द्र पुत्र रामधन, पिन्कु पुत्र नैत्रपाल, सुशील उर्फ शिलु पुत्र नेत्रपाल के साथ मिलकर उक्त ट्राली चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम मेें प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उ0नि0 कविन्द्र सिंह राणा, उ0नि0विजय थपलियाल, का0 कुलदीप सिंह, का0 राजबीर भण्डारी, का0 नरेश पंवार, का0 सन्दीप कुमार आदि शामिल थे।