राज्यपाल से कुलपति प्रो. रमाकांत ने की भेंट

हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज लोक भवन में नवनियुक्त कुलपति, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार प्रो. रमाकांत पांडेय ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रो. पांडेय को उनके नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं। राज्यपाल ने इस दौरान विश्वविद्यालय से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यों तथा संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े विषयों पर चर्चा की।