अभियान चलाकर 500 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार दून पुलिस ने नेहरू कॉलोनी, डालनवाला और करनपुर क्षेत्र में एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित करना है।
अभियान के दौरान 506 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। अनियमितता पाए जाने और किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 24 भवन मालिकों को 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 2,40,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी दौरान 25 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और 81 पुलिस एक्ट के तहत 6,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसएसपी ने सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से ऐसे सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे बाहरी व्यक्तियों और संदिग्धों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और सुरक्षा बनाए रखने में योगदान होगा।