अभियान चलाकर किया 150 लोगों का सत्यापन

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का नियमित सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान में रामपुर, शंकरपुर सहित अन्य स्थानों पर 150 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। किरायेदार सत्यापन न कराने वाले 10 मकान मालिकों को 83 पुलिस एक्ट के तहत 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। संदिग्ध पाए गए 5 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। 81 पुलिस एक्ट के तहत 5 चालानों पर 1,250 रुपये जुर्माना वसूला गया।