वाहन चोरी और नाबालिग का अपहरणकर्ता बिजनौर से दबोचा

कोटद्वार। 13 अक्टूबर 2025 को मो. जैद निवासी गाड़ीघाट की स्कूटी (यूके-15-डी-2338) चोरी और 29 अक्टूबर को राधा देवी की नाबालिग पुत्री के अपहरण के मामलों में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की। विवेचना में दोनों घटनाओं में आरोपी रवि उर्फ राकेश निवासी औरंगजेबपुर, बिजनौर का हाथ सामने आया। 13 नवंबर को नाबालिग को हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया जबकि आरोपी फरार था। लगातार निगरानी और सर्विलांस के बाद आरोपी को बिजनौर के नगीना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर स्कूटी रेलवे स्टेशन के पास खण्डहर से बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।