देश की अखंडता का पवित्र संकल्प है ‘’वन्दे मातरम्’’: डॉ. धन सिंह

देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि वन्दे मातरम् कोई सामान्य गीत नहीं, बल्कि यह देश की अखंडता और एकता का पवित्र संकल्प है, जो हमें सशक्त भारत के निर्माण के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।
राजकीय इंटर कॉलेज रौतू की बेली में आयोजित वन्दे मातरम स्मरणोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि राष्ट्रभक्ति के इस अमर मंत्र के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशभर के विद्यालयों में 26 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गीत राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी। डॉ. रावत ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से संवाद किया और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए।