वैश्य समाज ने नवनियुक्त कार्यकारिणी का किया सम्मान

हरिद्वार। भेल सेक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में वैश्य समाज कल्याण समिति रानीपुर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सिटी प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। नवगठित अध्यक्ष ठाकुर मनोज मनोजा को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही सचिव प्रवीण कश्यप, अजय वर्मा, प्रमोद कुमार और अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। वैश्य समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष नवनीत मित्तल ने कहा कि समाज सभी जाति और धर्म के लोगों को एकता के सूत्र में बांधकर समाज और देश के विकास में योगदान देता है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा नेता विशाल गर्ग सहित अनेकों गणमान्य नागरिक और समाज के लोग उपस्थित रहे।