हिस्ट्रीशीटर को उत्तरकाशी पुलिस ने किया तडीपार
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशों के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी के डुंडा क्षेत्रान्तर्गत हिस्ट्रीशीटर मीना देवी पत्नी स्व0 तोप सिंह को 3 माह के लिए जिला बदर/तडीपार किया गया। महिला लगातार अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त रही है और उसके विरुद्ध पहले भी मुकदमें दर्ज हैं। चौकी प्रभारी डुंडा, उ0नि0 प्रकाश राणा ने जिला मजिस्ट्रेट को गुण्डा अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत रिपोर्ट भेजी। 12 दिसंबर 2025 को पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा कर तडीपार की कार्रवाई पूरी की। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश राणा, संगीता नौटियाल, मोहन मन्तवाडी, गजपाल सिंह, रणजीत कुमार, निर्मला, अकिता शामिल रहे।