उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शस्त्र, औजार व मशीनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से लिया आशीर्वाद
उत्तरकाशी। यन्त्र एवं निर्माण के अधिष्ठात्र देवता भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी व समस्त कोतवाली/ थाना पर भगवान विश्वकर्मा के पूजा- पाठ के साथ शस्त्र, औजार व मशीनों की साफ-सफाई व विधिवत मन्त्रोंपचार के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
इस अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, यातायात निरीक्षक संजय रौथाण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों तथा सभी थाना, कोतवाली पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं।