उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने कर्मचारी की अनुपस्थिति पर मांगा स्पष्टीकरण
देहरादून। उत्तराखण्ड परिवहन निगम, ग्रामीण अनुभाग देहरादून द्वारा कर्मचारी मोहित यादव, परिचालक, गढ़ी कैंट डिपो को लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 23 अगस्त 2025 से 4 सितम्बर 2025 तक मोहित यादव द्वारा बिना किसी सूचना के कार्य पर उपस्थित न होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस अवधि के उपरांत भी 4 नवम्बर 2025 को कारण बताओ नोटिस भेजा गया, जिसकी प्राप्ति की पुष्टि 13 नवम्बर 2025 को हुई।
निगम के सहायक महाप्रबन्धक ग्रामीण ने पत्र में उल्लेख किया कि कर्मचारी द्वारा पूर्व सूचना दिए बिना अनुपस्थित रहना सेवा नियमों के विरुद्ध है। इसके लिए उनसे 7 दिनों के भीतर स्पष्ट कारण प्रस्तुत करने को कहा गया है। निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में उत्तर न मिलने या संतोषजनक जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारी पर होगी। निगम ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है और समय पालन सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है।