एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में जुटा उत्तराखंड क्रांति दल
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य आंदोलन में फील्ड मार्शल की उपाधि पाने वाले दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए यूकेडी ने आंदोलन किया और अनेक कुर्बानियों के बाद उत्तराखंड राज्य वजूद में आया। अब राज्य बचाने को लेकर आंदोलन करना पड़ेगा।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिवाकर भट्ट ने कहा कि अलग राज्य को लेकर लोगों की जो आकांक्षाएं थी वह पूरी नहीं हो पायी हैं। भट्ट ने कहा कि पहले राज्य के लोगों को जागरूक किया जाएगा और उसके बाद आंदोलन की तैयारी की जाएगी। दिवाकर भट्ट ने कहा कि आंदोलन में भूख हड़ताल, हड़ताल या फिर किस तरह की रूपरेखा अपनायी जाएगी यह पार्टी तय करेंगी। दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य से पलायन की स्थिति चिंताजनक है। सैकड़ां गांवों को शहरी क्षेत्र में लाना पड़ा है। रोजगार के साधन नहीं होने से पढ़ा लिखा युवा राज्य से पलायन कर रहा है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है। जल जंगल जमीन बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर रविन्द्र वशिष्ठ, मोहन सिंह असवाल, ललित बिष्ट, सुरेन्द्र भंडारी, करन सिंह बर्त्वाल, कुंवर सिंह राणा आदि उपस्थित थे।