उत्तराखंड शासन ने किए पीसीएस व आईएएस अधिकारियों के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 11 पीसीएस और 19 आईएएस अधिकारियों के विभागों व जिलों में बदलाव किए हैं। हरिद्वार में तीन पीसीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
चंपावत से डिप्टी कलेक्टर आकाश जोशी और मंजीत सिंह गिल को उप-मेलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया, जबकि रुद्रप्रयाग से अनिल कुमार शुक्ला को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया। अरविंद कुमार पांडेय को नैनीताल का सीडीओ बनाया गया, वहीं दिनेश प्रताप सिंह को चीनी मिल डोईवाला से हटाया गया। अन्य जिलों में भी विभिन्न पदों पर तैनाती हुई है।
आईएएस अधिकारियों में मीनाक्षी सुंदरम को आवास आयुक्त और प्रमुख सचिव, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का प्रशासनिक कार्य सौंपा गया। सचिन कुर्वें को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा आयुक्त का सचिव बनाया गया। दीपेंद्र चौधरी को आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग का सचिव, रणवीर सिंह चौहान को पेयजल एवं सचिवालय प्रशासन विभाग का जिम्मा दिया गया। इसके अलावा अनेक अन्य अधिकारियों को सचिव और निदेशक पदों पर नियुक्त किया गया।
दारोगाओं का पदोन्नति समारोह
उत्तराखंड पुलिस के चार दारोगाओं रविंद्र सिंह, शिवपाल सिंह, कमल सिंह और दिनेश चन्द्र पपनोई को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने उन्हें प्रतीक चिन्ह/स्टार से अलंकृत कर बधाई दी। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों से अपराध नियंत्रण और पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहयोग की उम्मीद जताई गई।