पंचायत चुनावों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने तैयार की रणनीति

पंचायत चुनावों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने तैयार की रणनीति

 

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। देहरादून में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी श्री सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में एक उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति तय करना और संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करना रहा।
बैठक में प्रदेश सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का सशक्त माध्यम हैं। कांग्रेस पार्टी इन चुनावों को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लड़ेगी। हमारा उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि जनता की सेवा और उनके मुद्दों को प्राथमिकता देना है।इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी जी ने कहा आज की बैठक से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पंचायत स्तर तक जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और हर गांव में पार्टी की विचारधारा को मज़बूती से रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोशल मीडिया सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर हम जन-जन तक कांग्रेस की नीतियों और योजनाओं को पहुँचाएंगे।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह एवं प्रदेश सचिव विरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने पंचायत चुनावों में संगठनात्मक समन्वय एवं जमीनी रणनीति को लेकर अपने सुझाव रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *