उत्तराखण्ड को नाबार्ड से शिक्षा एवं डेयरी विकास हेतु 93 करोड़ की स्वीकृति

उत्तराखण्ड को नाबार्ड से शिक्षा एवं डेयरी विकास हेतु 93 करोड़ की स्वीकृति

देहरादून। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष के अंतर्गत उत्तराखण्ड को 9,281.56 लाख की तीन परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें से शिक्षा विभाग के लिए 4,460.36 लाख की राशि बागेश्वर में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और चमोली जिले में राजकीय इंटर कॉलेज, सिल्पाटा के निर्माण हेतु स्वीकृत हुई है। इन परियोजनाओं से पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक सुविधाएँ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा।
वहीं, डेयरी क्षेत्र में सितारगंज (ऊधमसिंह नगर) में 4,821.20 लाख की लागत से 10 एमटी क्षमता का आधुनिक मिल्क पाउडर संयंत्र, 5,000 लीटर क्षमता का आइसक्रीम प्लांट और 2 एमटी क्षमता का बेकरी यूनिट स्थापित किए जाएंगे। इससे प्रदेश की डेयरी प्रसंस्करण क्षमता बढ़ेगी और किसानों को बड़े बाजारों तक पहुँचने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *