गन्ना विकास समिति के डेलीगेट्स के चुनाव में नामांकन निरस्त होने पर हंगामा
DESK THE CITY NEWS
रूड़की। मंगलौर की लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के डेलीगेट्स के चुनाव में नामांकन निरस्त होने पर जमकर हंगामा हुआ। गलत तरीके से नामांकन निरस्त करने पर प्रत्याशियों व समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि गन्ना समिति के कार्यालय में डेलीगेट्स के चुनाव को लेकर सुबह सवेरे से ही निर्वाचन अधिकारी एवं पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह लिब्बरहेड़ी स्थित गन्ना समिति कार्यालय में पहुंच गए थे। वहीं बड़ी संख्या में डेलीगेट्स का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और आपत्तियां दर्ज कराने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने निर्वाचन अधिकारी पर गलत तरीके से नामांकन निरस्त करने के गंभीर आरोप लगाते हुए समिति के गेट पर जमकर हंगामा काटा और जोरदार नारेबाजी की। संजीव चौधरी नगला चीना, प्रवीण नगला, सुभाष नगला सलारू, सुमन, कुलदीप नगला, सुभाष नगला सलारू, सुमन, कुलदीप सदौली, का आरोप था कि निर्वाचन अधिकारी एक भाजपा नेता के दबाव में आकर उनके नामांकन निरस्त कर रहे हैं जबकि वह भी भाजपा के कार्यकर्ता है। लेकिन उनके साथ निर्वाचन अधिकारी खुला भेदभाव बरत रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी को सभी की बात सुनकर उसके बाद ही निर्णय लेना चाहिए। वहीं निर्वाचन अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि आज आपत्तियों पर सुनवाई की जा रही है, किसी के साथ कोई भेदभाव या पक्षपात नहीं किया जा रहा है। अभी तक कोई नामांकन भी निरस्त नहीं किया गया है, आपत्तियों पर सुनवाई के बाद ही अगला निर्णय लिया जायेगा।