UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

UP MLC Election Result 2022: बीजेपी बस्ती, बाराबंकी, बलिया, फैजाबाद-अम्बेडकर नगर, गोंडा और सीतापुर की सीटें जीत चुकी है. नौ सीटों पर बीजेपी के विधान परिषद सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब तक कई सीटें जीत चुकी है और ज्यादातर सीटों पर उसके प्रत्याशी निर्णायक बढ़त बनाये हुए हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. इस बड़ी जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है.

योगी ने ट्विटर पर लिखा, ”आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में बीजेपी की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है.”

विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में नौ सीटों पर बीजेपी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बाकी 27 सीटों के लिए पिछले शनिवार को मतदान हुआ था. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से जीती बीजेपी का अब विधान परिषद में भी बहुमत होना तय हो गया है. बीजेपी बस्ती, बाराबंकी, बलिया, फैजाबाद-अम्बेडकर नगर, गोंडा और सीतापुर की सीटें जीत चुकी है.

वाराणसी में बीजेपी को करारा झटका लगा है
हालांकि, बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा है जहां निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल कर ली. यहां बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी सीट से पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने 4234 मत पाकर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने निकटतक प्रतिद्वंद्वी सपा के उमेश यादव को 3889 मतों से हराया. बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल 170 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा 127 मतपत्र निरस्त हुए हैं.

बस्ती से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष यदुवंश 4280 वोट से विजयी हुए. उन्हें कुल 5167 मत मिले है. सपा प्रत्याशी सन्तोष यादव सन्नी को 887 वोट प्राप्त हुए है. बाराबंकी सीट से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह 1745 मतों से विजयी घोषित किये गये. उन्हें 2272 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के राजेश यादव को 527 मत प्राप्त हुए.

अयोध्या से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार फैजाबाद-अम्बेडकर नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरि ओम पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के हीरालाल यादव को 1680 मतों से हराया. पांडेय को 2724 और यादव को 1044 मत प्राप्त हुए. गोंडा-बलरामपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी सपा के भानु त्रिपाठी को 4401 मतों से पराजित किया. सपा प्रत्याशी को मात्र 171 मत मिले.

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र रविशंकर सिंह पप्पू ने जीत हासिल की
बलिया सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र रविशंकर सिंह पप्पू ने जीत हासिल की है. उन्हें 2259 तथा सपा प्रत्याशी अरविंद गिरि को 278 मत प्राप्त हुए. पप्पू ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है. वह विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. सीतापुर सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार सिंह ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 3753 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के अरुणेश यादव को मात्र 61 मत प्राप्त हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *