भदूरा पट्टी के दो गांवो में चुन गए निर्विरोध प्रधान
DESK THE CITY NEWS
लंबगांव। विकासखंड प्रतापनगर के पट्टी भदूरा में सुजडगांव एंव कोटालगांव से प्रधान पद के लिए एक एक नामांकन होने पर सुजडगांव से ममता जोशी एंव कोटालगांव से जयवीर सजवाण का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। कोटालगांव में नामांकन से पूर्व ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक कर जयवीर सजवाण को निर्विरोध प्रधान बनाने पर सहमति जता दी थी जबकि सुजडगांव मे प्रधान पद के लिए एक ही नामांकन हुआ था जिससे नामांकन प्रक्रिया की तिथि तक सुडगांव से एक ही नामांकन होने से ममता जोशी का भी निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। दोनों ग्राम प्रधानों का निर्विरोध निर्वाचन तय होने पर पूर्व प्रधान रामगोपाल जोशी, डा0 विनोद जोशी, जयप्रकाश जोशी, लोकेंद्र जोशी, देव प्रसाद जोशी, गोवर्धन प्रसाद जोशी, रमेश प्रसाद, सुखदेव जोशी आदि ने बधाई दी।