दो दिन में अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने गंगानगर से विजयनगर और सिल्ली तिलवाड़ा तक लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक मुनादी कर स्थानीय नागरिकों को चेतावनी दी कि जिनकी भूमि का मुआवजा वितरण पूरा हो चुका है, वे राष्ट्रीय राजमार्ग में किए गए अतिक्रमण को स्वयं दो दिन में हटाएं। यदि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो विभाग श्रब्ठ मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा और किसी भी क्षति की जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की होगी। इस मौके पर नगर पंचायत तिलवाड़ा की अधिशासी अधिकारी मनीषा, राजमार्ग विभाग के अभियंता साधना धनाई, प्रवीण राणा, मुकेश लसियाल और राजस्व विभाग से अर्जुन सिंह पवार उपस्थित रहे।