यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले ने मचाई हलचल, बेरोजगार संघ ने की सीबीआई जांच की मांग

11 बजे शुरू हुआ था पेपर और 11ः35 पर वाट्सएप पर लीक हुआ पेपर

 


देहरादून। सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले बेरोजगार युवाओं के सपने फिर से नकल माफिया के हाथों टूटने का मामला सामने आया है। रविवार को आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान पेपर लीक की गंभीर घटना सामने आई। बेरोजगार संघ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद यानी 11ः35 बजे एक सेट लीक हो गया। संघ का कहना है कि हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से यह पेपर बाहर आया और अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रश्नों से मिलान करने पर अधिकांश सवाल सही पाए गए।
बेरोजगार संघ ने 22 सितंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में सचिवालय कूच करने का ऐलान किया है और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। संघ का आरोप है कि नकल माफिया पहले से सक्रिय था और 9 सितंबर को एसटीएफ को ऑडियो उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें आरोपियों पंकज गौड़ और हाकम सिंह ने अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपए की डिमांड की। इस ऑडियो के आधार पर 20 सितंबर को पुलिस और एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
बेरोजगार संघ के महासचिव माहरा ने आरोप लगाया कि हाकम सिंह वही व्यक्ति है, जो 2021 के यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में मुख्य आरोपी था। 13 महीने की जेल की सजा काटने के बाद वह पुनः सक्रिय हो गया और भाजपा शासनकाल में संरक्षण का लाभ उठाते हुए पुनः घोटाले की घटना को अंजाम दे पाया। उन्होंने सरकार की हठधर्मिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में भी परीक्षा आयोजित कर बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय किया गया।
इस मामले ने राज्य में भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेरोजगार संघ और युवाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है और वे न्यायिक व कानूनी कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दे रहे हैं।

चेयरमैन ने की पुष्टि, तीन प्रश्न पत्र आए बाहर

यूकेएसएसएससी के चेयरमैन गणेश शंकर मर्ताेलिया ने पुष्टि की कि प्रश्न पत्र से जुड़े तीन पन्ने बाहर आए, हालांकि प्रारंभिक जांच में ये पन्ने पढ़ने योग्य नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे होने के बावजूद यह पन्ने कैसे लीक हुए, इसका उच्च स्तरीय आयोग स्तर पर गहन अध्ययन किया जा रहा है।

पौड़ी जनपद में 61.01 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित

पौड़ी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पौड़ी गढ़वाल के 17 केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कुल 5430 अभ्यर्थियों में से 3313 उपस्थित और 2117 अनुपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति 61.01 प्रतिशत दर्ज की गई। अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल के अनुसार पौड़ी के पाँच केंद्रों पर 1392 में से 975 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, उपस्थिति 70.04 प्रतिशत रही। श्रीनगर के छह केंद्रों पर 1944 में से 1199 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, उपस्थिति 61.68 प्रतिशत रही। कोटद्वार के छह केंद्रों पर 2094 में से 1139 उपस्थित रहे, जहां 54.38 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

उत्तरकाशी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा का पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने स्वयं जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर सुरक्षा और परीक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पुलिस ने सभी केंद्रों पर महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई और सघन चेकिंग/फ्रिस्किंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *