UKPSC exam: परीक्षा केंद्र में धारा 144 लगाए जानें के निर्देश; इन स्कूल-कालेजों में की गई व्यवस्था

पिथौरागढ़, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित सहकारिता लिखित परीक्षा का आयोजन आगामी 19 नवंबर रविवार को जनपद के 05 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही हैं। उक्त लिखित परीक्षा की आवश्यक तैयारियों के संबंध में एक बैठक अपरजिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट कक्ष में संपन्न हुई।

उक्त लिखित परीक्षा जनपद में निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इस हेतु अपरजिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवम सेक्टर मजिस्ट्रेटों, आब्जॉर्बर एवम केंद्र व्यवस्थापको से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को परीक्षा अवधि के दौरान उक्त परीक्षा केंद्र में धारा 144 लगाए जानें के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा सभी छात्र -छात्राओं की चेकिंग करके ही केद्रों के अंदर प्रवेश दिया जाय। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिक्षक कोचिंग सस्थानों में कोचिंग दे रहा हो ऐसे शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केन्द्रों में न लगाएं जाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।

बैठक में आयोग से आए समीक्षा अधिकारी हर्षित भट्ट द्वारा भी उक्त संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को 11 बजे बाद केद्रों पर प्रवेश नही दिया जायेगा ।

समीक्षा अधिकारी हर्षित भट्ट द्वारा जानकारी दी गई कि पिथौरागढ़ मे 05 केद्रों की व्यवस्था की गई जिसमे के एन उप्रेती जीआईसी, एस डी एस पिथौरागढ़, एल डबल्यू एस गर्ल इंटर कॉलेज भाटकोट, एशियन चिल्ड्रंस अकादमी, मिशन इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ हैं

बैठक में एसडीएम सदर, मुख्य शिक्षा अधिकारी युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवम निजी विद्यालयों के शिक्षक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *