जंगली जानवरों के हमलों पर यूकेडी ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

उत्तरकाशी। उत्तराखंड क्रांति दल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जिले की गंभीर समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ नेत्री एडवोकेट किरण रावत ने कहा कि जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों से खेती चौपट हो रही है और लोगों की जान जा रही है। पार्टी ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ तथा घायलों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की। साथ ही गोपेश्वर महादेव मंदिर सौंदर्यीकरण, आपदा प्रभावितों को राहत, रोजगार बढ़ाने, स्वास्थ्य सुविधाएँ सुधारने तथा कूड़ा निस्तारण हेतु आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई।