अवैध प्लाटिंग व कब्जों के खिलाफ यूकेडी ने दिया ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन सौंपा। दल ने कहा कि पछवादून क्षेत्र में नदियों व नालों के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे और प्लाटिंग हो रही है, जिससे जल प्रवाह बाधित होकर बाढ़, जलभराव और पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ रहा है। पूर्व में निर्देशों के बावजूद कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई गई। यूकेडी ने समिति गठन, अवैध निर्माण हटाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।