लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

DESK THE CITY NEWS
देहरादून। आगामी पंचायत चुनावों में बांटने के लिए लग्जरी कार से लाई जा रही अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
मंगलवार को रूटीन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों, क्रमशः लेबर चौक के पास एक सफेद रंग की गाड़ी सुजुकी ब्रेजा संख्या यूके-07-एफटी-4881 से अभियुक्त विशाल रावत पुत्र त्रिलोक रावत निवासी हरिपुर, थाना सेलाकुई को 10 पेटी अंग्रेजी शराब तथा सेलाकुई स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास से शिवम कश्यप पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी तिपरपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून को स्कूटी संख्या यूके-016-ई-4881 से कुल 02 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, हे0का0 महेंद्र सिंह, का0 प्रवीन कुमार, का0 फरमान अली शामिल थे।
मंगलवार को रूटीन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों, क्रमशः लेबर चौक के पास एक सफेद रंग की गाड़ी सुजुकी ब्रेजा संख्या यूके-07-एफटी-4881 से अभियुक्त विशाल रावत पुत्र त्रिलोक रावत निवासी हरिपुर, थाना सेलाकुई को 10 पेटी अंग्रेजी शराब तथा सेलाकुई स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास से शिवम कश्यप पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी तिपरपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून को स्कूटी संख्या यूके-016-ई-4881 से कुल 02 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, हे0का0 महेंद्र सिंह, का0 प्रवीन कुमार, का0 फरमान अली शामिल थे।

10 पेटी शराब के साथ 3 तस्कर दबोचे
देहरादून। रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिद्दरवाला में फन एण्ड फूड रेस्टोरेन्ट के पीछे एक दुकान के अन्दर से 3 अभियुक्तो को 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बरामद शराब को आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत तस्करी कर लाना बताया गया। पकड़े गए आरोपियों में हिमांशु पुत्र गोपाल व अजय पुत्र अक्षय कुमार निवासीगण छिद्दरवाला, चन्द्रप्रकाश पुत्र स्व0 कान्ताप्रसाद नि0 गली नं0 6 बाम्बे स्कूल के पास हरिपुरकला शामिल थे। पुलिस टीम में उ0नि0 आदित्य सैनी, हे0का0 राजीव, कानि0 अरविन्द आदि शामिल थे।