अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार, हुड़दंग मचाने वाले भी 4 दबोचे

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को की गई कार्रवाई में एक अभियुक्त के कब्जे से 78 पव्वे तथा दूसरे के पास से 56 पव्वे शराब बरामद हुई। कुल 33 बोतल अवैध शराब जब्त की गई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती जारी रखने की बात कही है।

वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले चार व्यक्तियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया। सभी के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई तथा भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार व्यक्तियों में अकरम, आरिफ, राशिद और मोहित निवासी कोटद्वार शामिल हैं।