पुरोला में स्मैक व चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी/पुरोला। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुरोला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 3.87 ग्राम स्मैक और 253 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस टीम ने कूड़ा डंपिंग ज़ोन के पास प्रतीक रावत और देवलसारी बैरियर के पास सत्यपाल को पकड़ा। बरामद मादक पदार्थों की कीमत करीब 1.7 लाख रुपये आंकी गई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच जारी है। कार्रवाई में थानाध्यक्ष दीपक सिंह रावत सहित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।