रक्तदान बचाए दो लोगों की जान
देहरादून। बुधवार को देवभूमि विकास संस्थान एवं द टोंस ब्रिज स्कूल के सहयोग व सुभारती अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि रक्तदान न सिर्फ़ किसी ज़िंदगी को बचाने का माध्यम है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को निभाने की भावना का प्रतीक भी है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक की भागीदारी सराहनीय रही।