खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो घायल
देहरादून। थाना कालसी क्षेत्र के मयार खड के पास देर रात एक पिकअप वाहन खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिटी कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिलते ही थाना कालसी पुलिस टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुँची। वहां पाया गया कि ’’पिकअप (यूपी-11-डीटी-6026) जो रोहड़ू से सेब लेकर सहारनपुर जा रही थी, पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण असंतुलित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वरुण पुत्र चंद्रपाल गुप्ता, निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर व सबरेज पुत्र शमीम, निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल विकासनगर भेजा गया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और मामले की जांच की जा रही है।