ब्रान्डेड बाइकों का शौक ले पहुँचा हवालात तक, दो गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस ने रेन्टल बाइक लेकर फरार होने की फिराक में घूम रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हन्टर 350 सीसी बाइक (संख्या यूके-07-टीई-1572) बरामद की गई।
वादी समीर अहमद ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी थी कि उनकी रेन्टल बाइक की दुकान से मनीष कुमार बाइक किराये पर लेकर गया और वापस नहीं लौटा। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चौकिंग के दौरान धूलकोट तिराहे से दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि महंगी ब्रांडेड बाइकों का शौक पूरा करने के लिए वे बाइक लेकर फरार होने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। आरोपियों की पहचान मनीष कुमार (30 वर्ष) पुत्र योगेन्द्र सिंह, निवासी थाना भवन, शामली (उ.प्र.) व अंकित कुमार (23 वर्ष) पुत्र कृष्णपाल, निवासी यमुनोत्री इन्क्लेव, थाना पटेलनगर, देहरादून के रूप में हुई। पुलिस टीम में व.उ.नि. जितेन्द्र कुमार, का. मुकेश कुमार, का. सुधीर आदि शामिल थे।